मैं पहाड़ में रहता हूँ : मैं "घर" में पैदा हुआ।
मैं शहर में बीमार हुआ : पिताजी चिंता में हैं , कितना insurance कवर होगा।
मैं
पहाड़ में बीमार हुआ : पिताजी ज़मीन बेच के डॉक्टर के पास लाये हैं।
मैं शहर में रहता हूँ : पिताजी दुपहिया बेच के car लेने वाले हैं।
मैं पहाड़ में रहता हूँ : पिताजी कहते हैं वो और गाय लेंगे।
मैं शहर
में रहता हूँ : पिताजी कहते हैं वो लोन ले के नया business शुरू करेंगे।
मैं पहाड़
में रहता हूँ : पिताजी कहते हैं लोन किसानों को मार डालता है ।
मैं शहर
में रहता हूँ : सरकार कहती है पिताजी का business अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है ।
मैं पहाड़
में रहता हूँ : सरकार कहती है पिताजी का शहर जाना एक समस्या है जिसे पलायन कहते हैं।
मैं शहर
में रहता हूँ : कल की सुबह उम्मीद भरी है।मैं पहाड़ में रहता हूँ : कल फिर सुबह खेत पे जाना है। कल फिर एक सँघर्ष है।